शतचंडी महायज्ञ के परिक्रमा मे उमड़ी़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
मथौली बाजार कुशीनगर (गौतम मुनि तिवारी),विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत ग्राम सभा सिकटियाँ में स्थित काली माता मंन्दिर के प्रांगण मे आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के छठवें दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए उमड़ पड़ी ।
उक्त स्थान पर आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में क्षेत्र के सिकटिया, गड़े़रीपटृटी, अथरहा,मुहम्मदा,बरवापटृटी, लंगड़ी,दुबौली आदि गांवों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रही है। वहीं इस महायज्ञ के यज्ञाचार्य पंडित राघवेंद्राचार्य जी महराज, पंडित अश्वनी दूबे, नवनीत दूबे, गंगेश, गौरव, नन्हे, हिमांशु आदि वैदिक विद्वानों ने बैदिक मंत्रो के बीच इस महायज्ञ को पूरा कराने के लिए हवन पूजन का कार्य किया जा रहा है। दिन में ब्यास विरेन्द्र तिवारी का प्रवचन एवं रात में रामलीला का मंचन चल रहा है। इस दौरान यजमान रमाकांत सिंह, शीतल सिंह, जगदीश सिंह, सुबाष सिंह, अनिल सिंह, रामरचन, सुरेन्द्र, प्रभु यादव, बाल गोविन्द, रविन्द्र कुशवाहा, पूर्व प्रधान अशोक सिंह, अनिरुद्ध सिंह उर्फ गड्डे सिंह, संजय कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, रामप्रताप सिंह, रामसजीवन सिंह, ओमप्रकाश सहित आदि लोग मौजूद रहे l
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…