अहिरौली बाजार/कुशीनगर। क्षेत्र की डी०ई०एजूकेशन अहिरौली बाजार,आर०के०पाण्डेय शिशु शिक्षा निकेतन घोड़ादेउर व अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।डी०ई०एजूकेशन के डायरेक्टर देवेन्द्र सर ने कहा कि विद्यार्थियों की भविष्य संवारने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है।वैदिक काल से ही गुरुकुल प्रणाली में विद्यार्थी गुरु के आश्रम में रहकर न केवल शिक्षा बल्कि जीवन मूल्य भी सीखते थे।
आचार्य चाणक्य ने चंद्रगुप्त मौर्य को एक महान सम्राट बनाकर इस परंपरा को साकार किया। वहीं आर०के०पाण्डेय शिशु शिक्षा निकेतन घोड़ादेउर कुशीनगर के सभागार में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जहां विद्यार्थियों ने श्रद्धा की डोर बांध दिया।इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोपरि माना जाता है। इसी सम्मान को प्रतिबिंबित करते हुए हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है। उन्होंने राष्ट्रपति पद पर रहते हुए भी शिक्षक की पहचान को सर्वोपरि माना।शिक्षक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि मध्यकाल में जब समाज कुरीतियों से जूझ रहा था तब कबीर,गुरु नानक और रैदास जैसे संत-गुरुओं ने समानता का संदेश दिया।आधुनिक भारत में डॉ. राधाकृष्णन, महात्मा गांधी और रवीन्द्रनाथ टैगोर ने शिक्षा को नैतिकता से जोड़ा।
वर्तमान डिजिटल युग में तकनीक ज्ञान तो उपलब्ध करा सकती है। लेकिन सही-गलत का विवेक और नैतिक मूल्यों की शिक्षा केवल गुरु ही दे सकते हैं। शास्त्रों में गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश के समान माना गया है। शिक्षक दिवस गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पावन अवसर है।
इस अवसर पर ऋषिकेश पाण्डेय, गणेश शंकर पाण्डेय,विपिन यादव,अजित कुमार,दिलीप कुमार,इन्द्रेश, खुश्बू उपाध्याय, गीतांजलि कन्नौजिया,उर्मिला चौधरी,रोशनी, नागेन्द्र निगम,रामा सर,दूर्गेश मौर्य,नीलू सहित अन्य अध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…