Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 28, 2022 | 1:30 PM
886
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। छठ महापर्व की धूम अब यूपी में भी काफी पसर चुकी है, जहां दीपावली से ही घर घर में इसकी तैयारी जोरों पर शुरू हो जाती है वहीं गीत संगीत से जुड़े लोग भी इस त्योहार पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।छठ महापर्व पर अपनी गीत “पटना से छठ करा द” को लेकर गायक सुंदरम सिंह ने कल कुशीनगर के साखोपार में एक एल्बम की शूटिंग किया।
आराध्या फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म डायरेक्टर अमित सोनी की देख रेख और पत्रकार अजय प्रताप नारायण सिंह के सहयोग से फिल्माए गए इस एल्बम में मुख्य नायक की भूमिका सुंदरम सिंह और नायिका की भूमिका में शिखा पांडे की भूमिका काफी सराहनीय है।
Topics: कसया