Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 18, 2024 | 6:04 PM
1275
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सलेमगढ़/कुशीनगर ।एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए मस्जिद के इमाम की साइकिल पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया है,साइकिल चोरी की सूचना इमाम द्वारा बहादुरपुर पुलिस चौकी प्रभारी को दिया गया,लेकिन आज पांच दिन बाद भी कोई चोरी का सुराग नहीं मिल पाया है,लोगो को कहना है कि ठंड की मौसम आते ही उचक्के चोरों की सक्रियता बढ़ने लगी है।
जानकारी रहे की बहादुरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सलेमगढ़ पैठानी टोला के मस्जिद के इमाम की बीते सोमवार को गांव मे किसी के घर एक आयोजन में शिरकत हुए थे,की अज्ञात चोरों ने उनकी साइकिल चोरी कर लिया।
पीड़ित इमाम द्वारा साइकिल चोरी की सूचना पुलिस चौकी बहादुरपुर प्रभारी को दिया गया,लेकिन आज पांच दिन गुजर गए अभी तक काई आता पता नहीं चला हैं। वही जानकारों की माने तो ठंड की मौसम आते ही उचक्के,चोरों की की सक्रियता बढ़ने लगी है। अभी एक पखवारे पहले की बात है कि अपनी दुकान बन्द कर घर जा रहे रिया वस्त्रालय के स्वामी के साथ अज्ञात उच्चकों ने छीना झपटी किया था,जिसकी खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी,फिर वही हुआ जांच,सांत्वना ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़