सलेमगढ़/कुशीनगर ।एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए मस्जिद के इमाम की साइकिल पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया है,साइकिल चोरी की सूचना इमाम द्वारा बहादुरपुर पुलिस चौकी प्रभारी को दिया गया,लेकिन आज पांच दिन बाद भी कोई चोरी का सुराग नहीं मिल पाया है,लोगो को कहना है कि ठंड की मौसम आते ही उचक्के चोरों की सक्रियता बढ़ने लगी है।
जानकारी रहे की बहादुरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सलेमगढ़ पैठानी टोला के मस्जिद के इमाम की बीते सोमवार को गांव मे किसी के घर एक आयोजन में शिरकत हुए थे,की अज्ञात चोरों ने उनकी साइकिल चोरी कर लिया।
पीड़ित इमाम द्वारा साइकिल चोरी की सूचना पुलिस चौकी बहादुरपुर प्रभारी को दिया गया,लेकिन आज पांच दिन गुजर गए अभी तक काई आता पता नहीं चला हैं। वही जानकारों की माने तो ठंड की मौसम आते ही उचक्के,चोरों की की सक्रियता बढ़ने लगी है। अभी एक पखवारे पहले की बात है कि अपनी दुकान बन्द कर घर जा रहे रिया वस्त्रालय के स्वामी के साथ अज्ञात उच्चकों ने छीना झपटी किया था,जिसकी खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी,फिर वही हुआ जांच,सांत्वना ।
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…
सुकरौली कुशीनगर: मंगलवार को अपरान्ह अपनी मां के साथ इलाज कराने गोरखपुर जाने के…