कुशीनगर । सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने की घटना पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसपी के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। अभियान के तहत थाना अहिरौली बाजार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 302/2025 दर्ज करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रियाजुद्दीन उर्फ राजू खान पुत्र सहमत अली,असलम अंसारी पुत्र गुलाब अंसारी,शाहे आलम अंसारी पुत्र आफ्ते आलम अंसारी,अफजल अंसारी पुत्र बक्शीश अंसारी,अली मोहम्मद अंसारी पुत्र हुसनैन अंसारी
(सभी निवासी – सुबुधिया बुजुर्ग, थाना अहिरौली बाजार, जनपद कुशीनगर) के हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे,उप निरीक्षक विपिन सिंह,आरक्षी केशव चौहान,आरक्षी मनोज सिंह यादव (थाना अहिरौली बाजार, जनपद कुशीनगर) का नाम प्रमुख है।
बोले एसपी संतोष कुमार मिश्र:
एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने साफ कहा है कि “सोशल मीडिया के दुरुपयोग कर सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।”
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…