Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Feb 23, 2022 | 5:48 PM
1020
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।सुकरौली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले चार परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयो को अमेरिकन-इण्डियन संस्था द्वारा लैपटॉप, प्रोजेक्टर सहित 200 टीएलएम प्रदान किये गए।इन विद्यालयों में उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम तथा द्वितीय, कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन और मिश्रौली के परिषदीय विद्यालय शामिल है।इस संस्था द्वारा सरकारी विद्यालयों में बच्चो में पठन पाठन के विकास के लिए लैपटॉप, प्रोजेक्टर तथा गणित, विज्ञान, अंग्रेजी तथा सामाजिक विज्ञान संबंधित विषयों के टीएलएम प्रदान किया गया।साथ ही भविष्य में भी संस्था ने सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
इस शिक्षण सामग्रियो के वितरण के लिए बीएसए विमलेश कुमार, बीईओ उदयशंकर राय,जिला महामंत्री हरिश्चंद्र मिश्रा के साथ ही चारो सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक डॉ रश्मि जयसवाल , ममता मिश्रा विजय कुमार डॉक्टर मधुरेंद्र मिश्रा सहित शिक्षको ने संस्था के प्रति आभार प्रकट किया।
Topics: सुकरौली