Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Feb 17, 2023 | 8:32 PM
724
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।नगरपंचायत सुकरौली के नजदीक बढ़या खुर्द के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम 5:00 बजे प्लैटिना मोटरसाइकिल यूपी 53 DP 6234 को मारुति बलेनो यूपी 53 DW 2120 पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें मोटरसाइकिल पर बैठे पारसनाथ बैठा पुत्र स्वर्गीय नथनी बैठा नंदा नगर गोरखपुर के रहने वाले घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज आशुतोष जयसवाल ने घायल युवक को उपचार हेतू सीएससी पहुंचाया। साथ ही आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके इसके लिए दोनों गाड़ियों को हाइड्रा बुलाकर अलग किया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सुकरौली