Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Feb 15, 2022 | 8:04 PM
610
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। क्षेत्र के यूनियन कर्मचारी गोरखनाथ मिश्र की पन्द्रहवीं पुण्यतिथि मंगलवार को उनके पैतृक निवास पिपरा लालमन में सादगी के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मौजूद लोगों द्वारा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात हाटा केंयुनियन के कर्मचारियों ने उनके व्यक्तित्व व ताउम्र यूनियन में दी गई उनकी योगदान के बारे में चर्चा की।वे आजीवन क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करते रहे।सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में वे अंतिम समय तक लगे रहे।
इस दौरान अशोक कुमार मिश्र,रामकृपाल मिश्र,राकेश कुमार,वीरेंद्र मिश्र,महन्थ,प्रदीप,गुड्डू सहित केनयूनियन एंव साधन सहकारी समिति के कई कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: सुकरौली