Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Feb 19, 2022 | 6:59 PM
1275
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।सुकरौली ब्लाक के न्याय पंचायत बेंदुआर में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय बेंन्दुआर पर, ए आर पी. रेखा रामचंद्रन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस बैठक में 100 डेज रीडिंग कैंपेन, स्कूल रेडिनस ,सप्ताहिक क्विज, कक्षा 5 और 8 वीं की बालिकाओं का 100% नामांकन, F.L.N. विद्या ज्ञान प्रतियोगिता, मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला के क्रियान्वयन, निपुण भारत,खेल अनुदान, स्वच्छता अभियान ,शिक्षकों द्वारा बैठक के उपरांत फीडबैक फॉर्म भरना,कॉलेज लाइब्रेरी एवं गणित किट पर विस्तरीत चर्चा के साथ कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए समुचित कक्षा संचालन सहित सब बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में दिनेश पांडे, अजीत सिंह ,सागर सिंह ,चंदन पांडे,अनिता सिंह विनोद सिंह, अशोक कुमार, राजेश्वर सिंह ,मनोज कुमार, जटाशंकर, जयंती सिंह व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
Topics: सुकरौली