Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Feb 18, 2022 | 6:15 PM
870
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भीष्वा मठवालगिरी के छात्रों ने रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।
तीन मार्च को होने वाले मतदान मे सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों ने आस पास के लोगों को जागरूक किया।इस दौरान रैली को प्रधानाध्यापक प्रियंका मिश्रा ने हरी झंडी दिखाई।शिक्षकों और छात्रों ने आस पास गांवों में भृमण कर सबसे पहले मतदान करें फिर कोई काम करें,वोट हमारा अधिकार, सहित अन्य कई नारे लगाते रहे। बच्चे अपने हाथों में कागज पर मतदान जागरूकता सम्बन्धित स्लोगन भी लगा कर लोगों को दिखाते रहे। परिषदीय स्कूल के छात्रों के इस कार्य की लोगों ने सराहना किया।
इस दौरान मधुलता,वीरेंद्र मिश्र,विन्द्रावती, अनिता,शकुंतला,आरती बलराम,मुन्नीलाल,जगदीश यादव, रामसेवक समेत अन्य बच्चे एंव अभिवावक उपस्थित रहे।
Topics: सुकरौली