Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Oct 31, 2021 | 12:49 PM
577
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। नेहरू इण्टर कालेज सेमरी सुकरौली, कुशीनगर के बच्चों ने को प्रभात फेरी निकाली। बच्चों ने सरदार पटेल अमर रहें, भारत माता की जय आदि नारे लगाते हुए बाजे गाजे के साथ सुकरौली कस्बे का भ्रमण किया। उसके बाद विद्यालय प्रांगण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। डॉ. त्रिगुणानन्द मणि और संतोष कुमार दूबे ने सरदार पटेल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में प्रश्नोत्तरी, वाद विवाद, निबंध व भाषण प्रतियोगिता के सफल 60 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. अरूण प्रताप सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री अनिल कुमार दूबे, धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मी प्रसाद भारती, डॉ. अंजू श्रीवास्तवा, अवधेश पाण्डेय, शम्भूनाथ गुप्ता, इंद्रेश कुमार, अरविंद तिवारी, सन्तोष कुमार दूबे, गिरिजेश पांडेय, विनय कुमार सिंह, गजेन्द्र प्रताप सिंह, हरिशंकर राम, विनय कुमार शाही, बलराम तिवारी, गिरिजेश सिंह, पूजा सैनी, मोनिका सिंह, दिलीप कुमार सिंह, रामानन्द यादव, विश्वदीपक मिश्र, करुणेश श्रीवास्तव, परशुराम मिश्र सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: सुकरौली