Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Sep 6, 2021 | 3:38 PM
694
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।विगत कुछ दिनों से हो रही विद्युत विभाग द्वारा रोस्टर के अंतर्गत कटौती से सुकरौली सहित आसपास के क्षेत्रों में आमजन को पर्याप्त बिजली नही मिल पा रही हैं।साथ ही उमस भरी गर्मी में बिजली की मांग और ओवरलोड के कारण फाल्ट की समस्या से भी आमजन को जूझना पड़ रहा है।
ऐसे ही एक समस्या लो बोल्टेज तथा कमजोर हो गए बिजली के तारो को बदलने की मांग को लेकर सुकरौली में विशुनपुर उर्फ ठूठी चौराहे से लेकर तितिला चौराहे तक के लोगो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए समस्या के निस्तारण की मांग की है।
इस समस्या के लिए ज्ञापन देने वालो में सुभास सिंह, नंदलाल जैसवाल, प्रदीप जैसवाल,रविन्द्र गुप्ता, रीता देवी, रामसागर जैसवाल,सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।
Topics: सरकारी योजना सुकरौली