तमकुहीराज/कुशीनगर। स्थानीय विधान सभा में विधायक डा असीम कुमार राय की अथक प्रयास ने रंग लाया है,इनके प्रयास से करोड़ो रुपए की सौगात क्षेत्र वासियों को मिला जिसके लिए क्षेत्र को जागरूक लोगो ने विधायक को साधुवाद! देने से अपने को वंचित नहीं कर पा रहे है।
बताते चले की विधान सभा तमकुहीराज अंतर्गत विकाश खंड तमकुही के ग्राम सभा लतवामुरलीधर में उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्रालय के सौजन्य से बिधायक डॉ असीम कुमार राय के प्रस्ताव पर एक करोड़ रूपये के लागत से प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार तथा एक करोड़ दो लाख के लागत से दाहूगंज चखनी मार्ग से शिव मंदिर तक पी डब्ल्यू डी द्वारा बनवाये जाने वाले सड़क का शुक्रवार को विधवत पूजन पाठ कर भूमिपूजन कर ग्रामसभा को बिकास का सौगात दिया गया ।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम प्रधान और वरिष्ठ पत्रकार रजनीश कुमार राय द्वारा विधायक डा असीम कुमार राय का स्वागत किया गया।भाजपा नेता ध्यानेश ओझा, उमेश राय, शैलेन्द्र पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, केन यूनियन के चेयरमैन राजू राय,ग्राम प्रधान बीरेंद्र ओझा, रंजीत गोंड उर्फ़ बिगु,मिनटेश राय, बीडीसी राजेश राय, शशि प्रकाश राय, घनश्याम गुप्ता मुन्ना राय, आशुतोष राय उर्फ़ बुलेट राय, बिनोद राय,अवधेश राय, शिवशंकर गिरी, बलिन्दर राय, सुरेन्द्र राय, सिकंदर गुप्ता, धर्मेंद्र राय, किसान राय, राकेश राय,नितेश पटेल, चंदेश्वर सिंह, रामचंद्र सिंह, जगदेव पाल,रबि राय, मार्कण्डेय राय सहित तमाम लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबनी बंजरावा पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश कुमार…