News Addaa WhatsApp Group link Banner

तमकुहीराज: सर्वसम्मत से नकीम अली अध्यक्ष,आनन्देश्वर प्रताप सिंह महामंत्री बनाये गये

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 6, 2024 | 6:53 PM
478 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तमकुहीराज: सर्वसम्मत से नकीम अली अध्यक्ष,आनन्देश्वर प्रताप सिंह महामंत्री बनाये गये
News Addaa WhatsApp Group Link
  • उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किए गये उपडाकपाल धीरेन्द्र प्रताप सिंह

तमकुहीराज/कुशीनगर। स्थानीय उपनगर मे राष्ट्रीय अल्पबचत अभिकर्ता संघ फाजिलनगर ईकाई की बैठक जिला महासचिव राघवेंद्र नाथ पाण्डेय के अध्यक्षता व चुनाव प्रभारी/जिला संरक्षक प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशी के कुशल निर्देशन मे सम्पन्न हुआ।

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

उक्त बैठक मे अभिकर्ताओ की स्थानिय व राष्ट्रीय समस्याओ पर विस्तार से चर्चा हुआ। संगठन की सक्रियता से अब तक की सफलता से भी अवगत कराया गया।सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य करने,समस्त योजनाओ को आम जन तक पहुचाने,उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने,अभिकर्ता व उपभोक्ता हित मे सकारात्मक भूमिका निभाने को लेकर जिला संरक्षक प्रेम शंकर सिंह सूर्य वंशी ने उप डाक पाल धीरेन्द्र प्रताप सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तो वही संगठन को मजबूती व अभिकर्ताहीत मे कार्य सम्पादित करने के लिए सर्वसम्मत से चुनाव सम्पन्न हुआ।जिसमे संरक्षक वैरिष्टर सिंह,अध्यक्ष नकीम अली, महामंत्री आनन्देश्वर प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष अरुण पाठक,मंत्री ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष जगरनाथ जायसवाल,आयव्यय निरिक्षक ब्रजेश कुमार पाण्डेय बनाये गये तथा शेष पदो पर सर्वसम्मत से विस्तार करने हेतू निर्देशित किया गया।

इस दौरान जहांगीर आलम,संदीप मद्देशिया,बंशराज सिंह, ब्यास सिंह, कमलेश सिंह, विरेन्द्र चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

Topics: तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking