Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 17, 2022 | 8:06 PM
1912
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र में बालू लदे दो ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ रविवार को एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने कार्यवाही करते हुआ हुआ सीज कर दिया। इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों सहित ट्रक मालिकों में अफरातफरी मच गई है।
जानकारी के अनुसार, तमकुहीराज एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने रविवार को विशुनपुरा थाना क्षेत्र में दो ओवरलोड बालू लदे ट्रक को पकड़ा। वाहन चालक से अभिलेख मांगे और पूछताछ की। इस दौरान परमिशन से ज्यादा बालू मिलने पर वाहन स्वामी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए ट्रक को सीज कर दिया ।
एसडीएम ने ओवरलोड बालू लदी दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर विशुनपुरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया।ए सडीएम द्वारा नियमों के विपरीत कार्य करने वालों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
एसडीएम व्यास नारायण उमराव का कहना है कि ओवरलोड बालू भरे वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई है, क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन करते कोई भी वाहन पकड़ा जाएगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।