खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी की मां ने पुलिस को अपनी पुत्री के साथ गांव के ही एक युवक पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।
पीड़िता के मां के मुताबिक उसकी बेटी अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित घोठे पर मवेशी का दूध दुह रही थी तभी गाँव का एक युवक पहुंच गया व छेड़छाड़ करने लगा। लड़की ने कड़ी आपत्ति जताई तो छोड़ दिया। दूध लेकर जब वापस घर लौटने लगी तो रास्ते में पुनः पकड़ लिया व दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। किशोरी के चिल्लाने पर आस-पास के लोग दौड़ते हुए पहुँचे तब आरोपी युवक उसे छोड़ कर भाग गया।रविवार को किशोरी की मां ने तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ आरोपी युवक का कहना है की आरोप मनगढ़ंत है, लड़की के परिवार वाले उधार पैसा लिए हैं वही मांगने गया था। पैसा न देना पड़े इसलिए गलत आरोप लगा रहे हैं।
सालिकपुर चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया की मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…