Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 5, 2024 | 6:08 PM
380
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कई सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह लोकतंत्र का मजाक है. लोकतंत्र की हत्या हुई है. हम नहीं चाहते कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो. कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर के वीडियो फुटेज पर भी सवाल उठाए. सीजेआई ने कहा की चुनाव की पवित्रता बरकरार रखने के लिए चंडीगढ़ मेयर चुनाव की डिटेल पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास जमा की जाएगी. बैलेट पेपर, वीडियो रिकॉर्डिंग और चुनाव से जुड़े सभी दस्तावेज रजिस्टर जरनल के पास जमा किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि चंडीगढ़ निगम का बजट सत्र मंगलवार को पेश नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक बजट पेश न करने के लिए कहा है. अगले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.