Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 15, 2024 | 4:59 PM
849
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।
मिमी चक्रवर्ती का कहना है कि, राजनीति मेरे लिए नहीं है. यदि आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आपको यहां (राजनीति में) किसी को बढ़ावा देना होगा… एक राजनेता होने के अलावा, मैं एक अभिनेता के रूप में भी काम करता हूं। मेरी भी समान जिम्मेदारियां हैं. यदि आप राजनीति में शामिल होते हैं तो आपकी आलोचना की जाती है चाहे आप काम करें या नहीं। मैंने अपने मुद्दों को लेकर ममता बनर्जी से बात की. मैं उन्हें अपने इस्तीफे के बारे में बताना चाहता था जिसने मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया। मैंने उनसे 2022 में सांसद पद से इस्तीफा देने की बात भी कही थी. उन्होंने उस वक्त इसे खारिज कर दिया था. वह जो कहेंगी उसके बाद मैं आगे की प्रक्रिया पूरी करूंगा।’
जानकारों का कहना है की, अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती अपनी सीट पर टीएमसी के स्थानीय नेतृत्व से नाखुश हैं. बता दें कि उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को नहीं सौंपा है, इसलिए तकनीकी तौर पर उन्होंने सिर्फ अपने फैसले की घोषणा की है. इसे औपचारिक इस्तीफे के रूप में नहीं माना जाएगा.
TMC MP Mimi Chakraborty resigns from the post of MP. Details awaited. pic.twitter.com/LbTfpQdkxv
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Topics: अड्डा ब्रेकिंग