Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 7, 2021 | 6:13 PM
810
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में उन्होंने 87. 58 मीटर दूरी तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. नीरज 100 साल के इतिहास में ओलंपिक की ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में कोई भी पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. साल 2016 के वर्ल्ड जूनियर चैंपियन नीरज ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं. चोपड़ा ने स्वर्णिम उपलब्धि पहली बार ओलंपिक खेलों में शिरकत करते हुए हासिल की है.
शानदार रही नीरज की शुरुआत
शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा के फाइनल मुकाबले के पहले दौर में नीरज चोपड़ा ने 87.03 मीटर दूरी तय करके शुरुआत की. इसके बाद जर्मनी के जूलियन वेबर 85.30 मीटर भाला फेंककर दूसरे पायदान पर रहे. जर्मनी के ही 82.52 मीटर की दूरी के साथ जोहान्स वेटर तीसरे स्थान पर रहे. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 82.40 मीटर की दूरी तय करके चौथे पायदान पर कब्जा किया. दूसरे दौर में नीरज ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए 87. 58 मीटर की दूरी तय की और अन्य खिलाड़ियों के सामने बड़ी चुनौती पेश कर दी. उनकी इस चुनौती को फिर कोई पार नहीं कर सका.
87. 58 मीटर भाला फेंककर जीता गोल्ड
नीरज ने क्वालीफिकेशन दौर में 86.65 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था. उस दूरी को केवल नीरज ही पार कर सके. नीरज ने अपने शुरुआती दोनों प्रयासों में इस दूरी से आगे निकले. दूसरे प्रयास में भाला फेंकते ही वो आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए और 87.58 की दूरी तय की. यही दूरी अंत में निर्णायक साबित हुई. हालांकि यह दूरी नीरज के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कम थी. अपने तीसरे प्रयास में नीरज 76.79 मीटर तक ही भाला फेंक सके.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग