Reported By: सुनील नीलम
Published on: Apr 4, 2024 | 7:57 PM
1510
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी । ग्राम सभा बरवा सुखदेव का अनिकेत कुमार 15 वर्षीय छात्र की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई तथा ट्रैक्टर चालक घायल हो गया छहूं से जोकवा जाने वाली नहर के रोड पर बहुत बुरी तरह घायल हो गया घायल अवस्था को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई दूसरा ट्रैक्टर ड्राइवर जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।मौके पर पहुची पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीण यह कहते हुए उग्र हो गए कि जब वाहन स्वामी आएंगे नही तब तक ट्रैक्टर ट्रॉली यहाँ से नही जाएगी.
थाना क्षेत्र के बरवा सुकदेव निवासी अनिकेतन चौहान पुत्र अशरफी चौहान दोपहर स्कूल से साईकल घर आ रहा था।अभी वह बरवा नहर पर कुछ दूर पहुँचा था कि दक्षिण दिशा से ईंट लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर की पटरी से नीचे गेहूँ की खेत में पलट गया जिसके नीचे आ जाने से चालक की बुरी तरह घायल हो गया,ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस से छात्र को जिला अस्पताल भेजा जा उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया जहाँ रास्ते में ही उसकी मौत हो गई वहीं चालक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।छात्र के मौत की सूचना जब गाव पहुँची गांव में शोक लहर दौड़ गई माँ मालती का रो रोकर बुरा हाल है।अनिकेत दो भाइयों में छोटा था।घटना के बाद पहुँचे पुलिस कर्मी ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने ले जाने का प्रयास कर रहे थे।इसी बीच जानकारी होने पर मृतक छात्र के गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँच गए और वाहन स्वामी को बुलाने मांग करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को ले जाने से रोक दिया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रामीण के आक्रोश के चलते
पुलिस वापस चली गई।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस दुदही