News Addaa WhatsApp Group link Banner

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ लोक आस्था का छठ महापर्व l

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Oct 28, 2025 | 6:26 PM
45 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ लोक आस्था का छठ महापर्व l
News Addaa WhatsApp Group Link

बोदरवार, कुशीनगर :- लोक परमपरा और आस्था का महापर्व नहाय खाय के साथ शुभारंभ हुए छठ के इस पावन त्यौहार में व्रती महिलाओं द्वारा घाटों पर अपने परिवार की मंगल कामनाओं के साथ ही साथ अपने – अपने संतानों की लंबी उम्र के लिए छठ मैया और सूर्य देवता की आराधना करते हुए उषा काल में उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर छठ के इस पावन महापर्व को संपन्न किया गया l
ज्ञात हो  कि मंगलवार 28 अक्टुबर को विकास खंड कप्तानगंज अंतर्गत स्थित बोदरवार, पड़ौली, मठिया, देवकली उर्फ चकिया, साखोपार, सुधियानी, अमडीहा, बड़हरा बाबू, सोमली, पेमली, मंसूरगंज, महुअवां बुजुर्ग, शाहपुर, घरहुपुर, भिसवा, हरपुर मछागर, लक्ष्मीपुर, मुजडीहा, बड़हरानागा, बसंतपुर, अगया, कुंदूर, अवरहीं कृतपुरा, गंगराई, भलुही आदि क्षेत्र के तमाम गांवों के पोखरी, पोखरे, तालाबों सहित मझना नालों के घाटों पर छठ मैया की बनी हुई वेदियों पर व्रती महिलाओं द्वारा बीते सोमवार की शाम से ही पूजन अर्चन के साथ अपने – अपने परिवारों सहित संतानों की मंगल कामनाओं को लेकर जहाँ डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर नमस्कार करते हुए मन्नत के अनुसार कुछ घरों में कोसी भराई के रस्मों को भी पूरा किया गया l इस दौरान देर रात तक घरों से लेकर घाट पर स्थित वेदियों तक आस्था के उमड़े हुए जन सैलाब से मेले जैसा माहौल बना रहा l तथा विभिन्न जगहों पर आयोजित जागरण कार्यक्रम में भी धूम मची रही और लोग रात भर भक्ति के इस पावन गंगा में डुबकी लगा सराबोर होते हुए जहाँ दिखे l वहीं मंगलवार को भोर में ही लगभग चार बजे से व्रती महिलाएं घाट पर अपने – अपने वेदियों के पास पहुंच कर पूजन – अर्चन करते हुए सूर्य देव के उदय होने की प्रतीक्षा करने लगीं l व्रती महिलाओं के इस त्याग और तपस्या को देख इंद्रदेव खुश हो आकाश से पानी की बूँद बरसाने लगे l परंतु हाथों में लिए पान का पत्ता, सोपारी, गुड़हल का पुष्प, ऋतु फल, ठोकुआ – पुड़ी, रुपया – पैसा आदि के साथ दृढ़ संकल्पना के साथ जल के अंदर खड़ी संकल्पित व्रती महिलाओं को विद्वानों द्वारा गाय के दूध से वैदिक मंत्रों के बीच अर्घ्य दिला इनके ब्रत को सम्पन्न कराया गया l कुछ व्रती महिलाओं को उनके परिजन तथा पुत्रों द्वारा भी अर्घ्य दिलाने का कार्य किया गया I अर्घ्य के पश्चात् व्रती महिलाओं द्वारा छठ घाट के समीप में श्रद्धालुओं द्वारा स्थापित छठी मईया की मूर्ति के समीप माँ के दरवार में पहुंच पूजन – अर्चन और वंदन का कार्य किया गया I लोक आस्था व सूर्य उपासना के इस महापर्व पर गाँवों से लेकर बाजारों और चौक चौराहों पर भी लोगों के अंदर आस्था उमड़ी हुई दिख रही थी I जिसके कारण गांव के अंदर घाट से लेकर घर तक श्रद्धालुओं की चहल – पहल बनी रही I इस महापर्व पर डीजे सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जगह – जगह पर जहाँ आयोजित रहे l वहीं सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस भी मुस्तैद दिखी l इस दौरान प्रधान धर्मराज सिंह, देवनरायन वैश्य, रामरूप गुप्ता, आशीष उर्फ सोनू गुप्ता, ओमप्रकाश साहनी सहित श्री श्री आजाद बाल छठ पूजा समिति कुंदूर की कमेटी के अभिमान गुप्ता, रंजन साहनी, परशुराम साहनी व मूर्तिकार रूपनारायण साहनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

आज की हॉट खबर- छठ पूजा की रात लाखों की चोरी, आधे घंटे देरी...

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर समाचार

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking