Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 2, 2022 | 7:06 AM
857
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । पुलिस की छबि और उनकी कार्य शैली को आम लोगो के बीच परखने के लिए एडीजी गोरखपुर जोन द्वारा प्रत्येक माह पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सर्वेक्षण कराया जाता है। जिससे यह ज्ञात हो सके की पुलिस की आम लोगो के बीच उनकी कैसी कार्यशैली है। इसी क्रम में कुशीनगर जनपद के सभी थानों के विषय में माह सितंबर में जो लोगो ने अपना फीड बैक दिया है उसमे थाना विशुनपुरा पहले पायदान पर दूसरे नंबर पर नेबुआ नौरंगिया, और तीसरे नंबर पर पटहेरवा थाना का स्थान मिला है। पढ़िए किस थाना को किस पायदान पर लोगो के नजर में मिला जगह।
अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा कराये गए पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सर्वेक्षण के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर पुलिस की कार्य प्रणाली (ट्विटर, डॉयरेक्ट पोल, पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन, आईजीआरएस0 एवं जनपद के समस्त थानों पर पंजीकृत अभियोगों (प्रथम सूचना रिपोर्ट/एनसीआर) के सम्बन्ध में कुल 26251 व्यक्तियों द्वारा अपना-अपना फीड बैक दिया गया। कुशीनगर पुलिस के कार्यों का मूल्यांकन कराया गया जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करके थाना विशुनपुरा प्रथम स्थान प्राप्त किये, इसी प्रकार क्रमशः दूसरे स्थान पर थाना नेबुआ नौरंगिया, तीसरे स्थान पर थाना पटहेरवा, चार नंबर थाना खड्डा, पचावे नंबर पर थाना बरवापट्टी, छठावे पर. कप्तानगंज, नंबर सात पर. रामकोला, अठावे नंबर पर. जटहां बाजार, नव नंबर पर अहिरौली बाजार , दसवें पर कसया, ग्यारह नंबर पर को0पडरौना, बारहवें स्थान पर तरयासुजान, तेरह नंबर पर कुबेरस्थान, चौदह पर तुर्कपट्टी, पन्द्रह।नंबर पर सेवरही, सोलहवे स्थान पर. हनुमानगंज , सत्रह नंबर पर हाटा , अठारह नंबर पर तमकुहीराज, तो महिला थाना को उन्नीसवा स्थान पाकर संतोष करना पड़ा है |
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना विशुनपुरा