Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 23, 2021 | 9:37 PM
856
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सिदार्थनगर | एडीजी जोन अखिल कुमार ने किया जनपद सिदार्थनगर के थाना शोहरतगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण, उन्होंने दिया आवशयक दिशा निर्देश साथ ही थाना के महिला डेस्क पर मौजूद महिला आरक्षी महिमा सिंह द्वारा अच्छी वर्दी धारण करने और पूछे गये प्रश्नों का संतोषजनक उतर देने के लिये पुरस्कार दिया। वही सीओ व थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
Topics: ब्रेकिंग न्यूज़