News Addaa WhatsApp Group link Banner

UP: हरदोई में बेटी का सि‍र काटकर थाने ले जा रहा था पिता, जानें क्‍या है पूरा मामला!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Mar 4, 2021 | 2:19 PM
1830 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

UP: हरदोई में बेटी का सि‍र काटकर थाने ले जा रहा था पिता, जानें क्‍या है पूरा मामला!
News Addaa WhatsApp Group Link

उत्‍तर प्रदेश के हरदोई के मंझिला थाना इलाके के पांडेतारा गांव में पुत्री के प्रेम सबन्ध से नाराज पिता ने अपनी बेटी का गड़ासे से सि‍र काट दिया और हाथ मे सि‍र लेकर पैदल थाने जाने लगा. रास्ते मे मिले पुलिसकर्मियों ने उसको हिरासत में ले लिया. घटना से इलाके में दहशत फैल गई. एसपी अनुराग वत्स एएसपी कपिल देव सीओ राकेश वशिष्ठ फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे.

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़: मर्यादा में होगा महावीरी डोल मेला : चौकी प्रभारी...

यह सनसनीखेज वारदात मंझिला थाना इलाके के पांडेतारा गांव की है. यहां उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव निवासी एक सिरफिरे पिता सर्वेश ने धारदार हथियार से अपनी 17 वर्षीय बेटी की गर्दन धड़ से अलग कर दी. उसके बाद बेटी का खून से लथपथ सि‍र हाथ में पकड़कर वह पैदल ही थाने की तरफ चल दिया. इस घटना को जिसने देखा वह सन्‍न रह गया.

इस लोमहर्षक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. इसी बीच रास्ते से निकल रहे सिपाहियों की अचानक नजर पड़ गई तो वह भी हैरत में पड़ गए. पुलिस कर्मी उसे थाने लाये जहां उसने सारी बात पुलिस को बताई. बताया जाता है कि बेटी को प्रेम प्रसंग में आपत्तिजनक स्थिती में देखने के बाद आपा खोए पिता ने बेटी का सर कलम कर हत्या कर दी।सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी पिता ने बताया कि उसने बेटी को परिवार के ही एक युवक के साथ गलत हरकत करते देख लिया था. इसके बाद बेटी को कई बार समझाया, लेकिन दोनों ही अपनी हरकतों को सुधरा नहीं. आरोपी ने बताया क‍ि बुधवार को जब उसकी पत्नी खेत पर काम करने चली गई और बूढ़ी मां घर के बाहर दुकान पर बैठी थी. इसी बीच उसने बेटी को कमरे के अंदर कुंडी लगाकर बंद कर दिया और धारदार हथियार से उसका सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?

ज़रूर पढ़ें

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking