Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 18, 2022 | 2:48 PM
916
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को लेकर अब छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. सरकार ने घोषणा कर दी है कि यूपी बोर्ड की इन कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शनिवार यानी 18 जून को जारी किया जाएगा. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम कल घोषित होगा. जानकारी के मुताबिक बोर्ड की ओर से दोपहर दो बजे हाईस्कूल और शाम 4 बजे इंटरमीडिएट का परिणाम जारी होगा. परीक्षा के परिणाम छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे. बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर भी परिणाम देखा जा सकता है.
मालूम हो कि इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था. इनमें 47,75,749 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 4,16,940 अनुपस्थित रहे. हाईस्कूल में कुल 27,81,654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 25,25,007 उपस्थित और 2,56,647 अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 24,11,035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 22,50,742 उपस्थित और 1,60,293 अनुपस्थित रहे.
परिणाम कम रहने के अनुमान: उल्लेखनीय है कि पिछले साल यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम काफी अच्छा आया था. दरअसल, कोरोना के चलते पिछले साल परीक्षाएं नहीं हुई थी. ऐसे में बोर्ड ने सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया था. वहीं, इस बार बोर्ड की परीक्षाएं हुई हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि परीक्षा परिणाम पहले के मुकाबले कम रह सकता है.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग