News Addaa WhatsApp Group

UP: उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त दरोगा की काली करतूत, एसपी ने निलंबित कर भेजा जेल! जानें पूरा मामला

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Sep 6, 2021  |  11:05 AM

1,290 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
UP: उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त दरोगा की काली करतूत, एसपी ने निलंबित कर भेजा जेल! जानें पूरा मामला

महज 21 दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट सेवा मेडल पाए दारोगा सर्वेश राना ने सराफा कारोबारी पर दबाव बना 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। 20 हजार लेने के बाद भी नहीं मानने पर पीड़ित ने शिकायत की, लेकिन पुलिस ने टरका दिया। इसके बाद पीडि़त ने पुरवा विधायक अनिल सिंह को मामला बताया। इस पर विधायक ने एसपी से बात की। इसके बाद एसपी ने दारोगा को निलंबित कर तैनाती वाले थाने असोहा में ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा जेल भिजवा दिया।

आज की हॉट खबर- गोवध तस्करी पर पुलिस का करारा प्रहार, सेवरही पुलिस ने...

ये है पूरा मामला!

पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक, उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सरावा गांव के रहनेवाले सोनू सोनी की बिलौरा गांव में जेवर की दुकान है. सोनू का आरोप है कि शनिवार शाम करीब 7:00 बजे वह दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे, तभी असोहा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रानीपुर चौराहा के पास असोहा थाना के दरोगा सर्वेश राणा मो वाहन चेकिंग के नाम पर रोका. दरोगा ने वाहन की जांच की. उस समय गाड़ी में दुकान के सोने-चांदी के जेवरात मौजूद थे. तब दरोगा ने चोरी के गहने खरीदने की बात कहते हुए सोनू को पकड़ लिया. असोहा थाना में लाने के बाद दरोगा ने छोड़ने के बदले में 50 हजार रुपये की डिमांड की. पैसा न देने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी. रात करीब 12 बजे दोस्त से 20 हजार रुपये मंगा कर सोनू ने दरोगा सर्वेश राणा को दिए, तब दरोगा ने थाने से उन्हें जाने दिया. छोड़ने से पहले तय हुआ कि रविवार की सुबह शेष 30 हजार रुपये सोनू देंगे. न देने पर उन्हें गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा.

दरोगा की करतूत से डरे सोनू ने पूरे मामले की जानकारी पुरवा विधायक अनिल सिंह को दी. रात करीब 1:00 बजे विधायक अनिल सिंह पीड़ित को लेकर असोहा थाना पहुंच गए. विधायक करीब 2 घंटे तक थाने में मौजूद रहे. विधायक ने मौके से ही एसपी उन्नाव अविनाश चंद्र पांडे को दरोगा के कारनामे की शिकायत की. दरोगा पर गंभीर आरोप लगने पर एसपी ने CO पुरवा को तत्काल थाने पर भेजकर पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की.

पुलिस सूत्रों की मानें, तो सीओ की जांच में पाया गया कि दरोगा सर्वेश राणा की करतूत सीसीटीवी कैमरे से हुई है. सीओ की जांच रिपोर्ट पर एसपी उन्नाव ने आरोपी दरोगा सर्वेश राणा को तत्काल पुलिस हिरासत में लेने का आदेश दिया. दरोगा को हिरासत में लेकर पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गंभीर धारओं में मुकदमा दर्ज कर रविवार देर शाम जिला न्यायालय एडीजी कोर्ट में पेश किया गया. जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी दरोगा को जेल भेज दिया गया है.

एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि कल असोहा थाना के उप निरीक्षक सर्वेश राणा के खिलाफ सर्राफा व्यवसायी सोनू ने अवैध वसूली की शिकायत की थी. CO पुरवा से मामले की जांच कराई गई, जिसमें वसूली की शिकायत सही पाई गई. उप निरीक्षक सर्वेश राणा को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी दरोगा को जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

 

संबंधित खबरें
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी जीआरपी गोरखपुर की पत्नी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर संयुक्त शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति
एसपी जीआरपी गोरखपुर की पत्नी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर संयुक्त शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति

गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…

एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण
एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण

कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking