हमीरपुर। पुलिस महकमे में डीसीआरवी में तैनात एक महिला आरक्षी ने उत्पीड़न से परेशान होकर जहर खा लिया। सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। महिला आरक्षी ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले एडीजी प्रयागराज और आईजी बांदा को पत्र लिखकर मिशन शक्ति की पोल खोली है।
मथुरा जिले की रहने वाली प्रिया चौधरी की तैनाती जिले में डीसीआरवी में है। उनका एक सप्ताह पहले जिले के चिकासी थाने में तबादला हुआ था। लेकिन वह थाने नहीं गईं। अपना स्थानांतरण रुकवाने के लिए अधिकारियों के पास पहुंची। लेकिन किसी ने भी उनकी परेशानी नहीं सुनी। सिपाही ने महकमे के स्टेनो पर भी बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर मंगलवार की रात सिपाही ने जहर खा लिया। इस पर उन्हें आननफानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई।
महिला आरक्षी प्रिया चौधरी ने एक वीडियो में रोते हुए मिशन शक्ति की पोल खोली है। उसने एडीजी प्रयागराज और आईजी बांदा को पत्र लिखकर बताया कि कई महिला आरक्षियों के स्थानांतरण किए गए हैं। जिनमें कई के स्थानांतरण रोक दिए गए हैं, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। आरोप लगाया पुलिस कार्यालय में महिला आरक्षी सवित्री चार सालों से तैनात हैं। लेकिन उनकी ड्यूटी बाहर नहीं लगाई गई। उनके पति पेशी में स्टेनो हैं। आरोप लगाया अपनी समस्या बताने स्टेनो ने बदतमीजी की। वहां जो भी ड्यूटी लगाई जाती है, उनमें पैसे लिए जाते हैं। जितनी भी महिला कर्मियों के स्थानांतरण हुए वह बिना आधार के रोके गए हैं।
एएसपी ने दिए जांच के निर्देश
एएसपी अनूप कुमार ने बताया महिला आरक्षी प्रिया चौधरी डीसीआरवी में तैनात हैं। उनका प्रशासनिक आधार पर तबादला किया गया था। बताया ऊपर से आदेश हैं कि थानों में महिला कर्मियों से मिशन शक्ति के कार्यक्रम गांवों में कराए जाएं, लेकिन महिला आरक्षी ने थाने में तबादला होने के बाद कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। जिस पर स्पष्टीकरण मांगा गया था। बताया स्पष्टीकरण का जवाब न देकर उसने मच्छर वाली दवा का आयल पीकर नाटक किया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…
कुशीनगर। आप तस्वीर देखकर चौंक जाइए मत…! यह कोई मेट्रो ट्रेन नहीं, बल्कि 16…