Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 15, 2024 | 5:22 PM
229
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के आर्थिक सहयोग से महर्षि सांदीपनि वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन एवं श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वेद पर आधारित अखिल भारतीय वैदिक संगोष्ठी 18नवंबर से 20नवंबर तक आयोजित की गई है इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न प्रांतों के वेद एवं उसके उपांगों के जाने-माने विद्वानों का जमावड़ा होगा।
उक्त जानकारी एक पत्रकार वार्ता में देते हुए संगोष्ठी के अध्यक्ष गंगेश्वर पाण्डेय एवं संयोजक डॉ राजेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि वेद के प्रति जागरूकता, ज्ञान प्राप्त करने की उत्कंठा एवं वेद के विषय में अनेक भ्रांतियों का निराकरण होगा। संगोष्ठी में 60,की संख्या में प्रमुख विद्वान भाग ले रहे हैं तथा अन्य अनेक वक्ता, शोधकर्ता, अध्येता शोध पर अपने विचार रखेंगे। संगोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले विद्वानों एवं अतिथियों के भोजन इत्यादि की व्यवस्था मनोयोग से की जा रही है।यह संगोष्ठी तीन दिनों में 8सत्रो में चलेगी जिसमें विभिन्न सत्रों के अध्यक्ष, प्रवक्ता,विचारक सूचीबद्ध कर उन्हें सूचित कर दिया गया है। लगभग आधा दर्जन विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं दसों निदेशक तथा पचास की संख्या में विश्वविद्यालय के विशिष्ट विद्वान भाग ले रहे हैं।
निश्चित रूप से इस संगोष्ठी के सुव्यवस्थित सम्पन्न होने से विद्यालय के साथ ही साथ हाटा एवं पूरे जनपद का गौरव बढ़ेगा। संपूर्ण संगोष्ठी कार्यक्रम का देखरेख संस्कृत भाषा के परम मर्मज्ञ प्रो जयप्रकाश नारायण द्विवेदी के निर्देशन में हो रहा है।
Topics: हाटा