बोदरवार/कुशीनगर। स्थानीय ग्राम सभा अंतर्गत स्थित पंचायत इंटर कालेज के परिसर में सोमवार 16 दिसंबर के दिन प्रधानाचार्य के पिता की निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया I तथा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया I और श्रद्धांजलि दी गई I
ज्ञात हो, कि विकास खंड कप्तानगंज के बोदरवार ग्राम सभा अंतर्गत पंचायत इंटर कालेज में कार्यरत प्रधानाचार्य गोविंद मिश्रा के पिता सेवानिवृत कानूनगो पंडित रामचंद्र मिश्रा उम्र लगभग 88 वर्ष के निधन की सूचना पर विद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई I विद्यालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया I और विनम्र श्रद्धांजलि दी गई I प्रधानाचार्य गोविंद मिश्रा के पिता का अंतिम संस्कार बरहज में सरयू नदी के तट पर वैदिक रीति रिवाज के साथ हुआ I
इस दौरान प्रबंधक अमरनाथ त्रिपाठी,भागवत मिश्रा, बृजेंद्र प्रताप सिंह, शेषमणि पाण्डेय, शशिशेषर पाण्डेय, आदित श्रीवास्तव, सुधाकर, चिंतामणि, शिवानंद, अजय कुमार, विपिन सिंह, संजय त्रिपाठी, सलील शंकर पाण्डेय, भोलू पटवा, अमित कुमार, रमेश यादव आदि विद्यालय परिवार रहें I
कसया (कुशीनगर)। समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक प्रेरक मिसाल उस समय देखने को…
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…