नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। विशुनपुरा विकास खण्ड के गोईती बुजुर्ग गांव में आयोजित स्वगीय विंध्याचल मिश्र स्मारक क्रिकेट कप प्रतियोगित के रोमांचक फाइनल मुकावले में अम्बे क्रिकेट क्लब गोईती की टीम ने खड्डा बाजार को हरा कर कप पर कब्जा जमाया।
उक्त प्रतियोगित का शुभारंभ आगन्तुक अतिथियों का लल्लन प्रसाद गुप्त ग्राम प्रधान सिसवा गोईती/भाजपा मंडल उपाध्यक्ष,अतुल कुमार पाण्डेय भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष पिपरा बाजार,पूर्व प्रधान दुर्गा सिंह,पूर्व प्रधान साबिर अंसारी,रोजगार सेवक बिजेंद्र प्रसाद,समाजसेवी मिथिलेश पाण्डेय,समाजसेवी गोलू जयसवाल,हरीश मल्ल आदि ने पिता काट कर किया।ततपश्चात खड्डा बाजार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओभर में 7विकेट खोकर अपने प्रतिद्वंदी माँ अम्बे क्रिकेट क्लब के समक्ष 203 रन का विशाल स्कोर रखा जिसे माँ अम्बे क्रिकेट क्लब की टीम ने अपने ओपनर बल्लेबाज नगीना यादव के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित ओभर के तीन गेंद शेष रहते ही बना कप अपने नाम किया।उक्त मुकाबले में एम्पायर की भूमिका अपने जमाने के जाने माने क्रिकेटर शम्भू शर्मा व मनोज गोंड ने निभाई जबकि तीसरे एम्पायर का काम अरविंद शर्मा ने किया।
उक्त प्रतियोगित में कमेंट्री का दायित्व मशहूर कमेंट्रेटर रामेश्वर गुप्ता ने निभाया ।प्रतियोगित के अंत मे आयोजन ग्राम प्रधान गोईती बुजुर्ग कमलेश बैठा ने आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार प्रगट करते हुए खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया।इस दौरान हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे खेल का आनन्द लिए।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…