Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 24, 2021 | 4:20 PM
724
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । सामुदायिक कल्याण एवम् विकास संस्थान कुशीनगर की ओर से परियोजना मलाला फंड के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विशुनपुरा हिरनही जिला कुशीनगर के प्रागण में खेल कूद निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विशुनपुरा ब्लाक के 18 ग्राम पंचायत के 80 किशोरियों ने प्रतिभाग किया यह कार्यक्रम विद्यालय के वार्डेन संजना गुप्ता के अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम का संचालन संस्था के समन्वयक रमाशंकर प्रसाद ने किया व बताया कि शिक्षित महिला अपने भविष्य को सही आकर देने मे अधिक सक्षम है महिला के अधिकारों की रक्षा शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण निभाती है चाइल्ड लाइन कुशीनगर समनव्यक शिवदया ल व राहुल कुमार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना पर जोर दिया विद्यालय के खेल शिक्षिका हसीना खातून ने कबड्डी दौड़ कराया ।
इस कार्यक्रम में सुश्मिता सुधा प्रिनका चौहान आरती आरती यादव रमाशंकर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
Topics: विशुनपुरा