Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 11, 2022 | 8:09 PM
596
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। विशुनपुरा विकास खण्ड के पिपरा खुर्द गांव के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर हुए जल जमाव में धान की रोपाई कर बिरोध जताते हुए जिम्मेदारों से उक्त समस्या से निजात की मांग की।
उक्त गांव में जल निकासी की कोई समुचित ब्यवस्था न होने के चलते मुख्य मार्ग पर हमेशा जल जमाव बना रहता है जिससे आय दिन दो पहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल होते रहते है, अनेको वार स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे भी उक्त जल जमाव में फिसलकर गिर जाते है जिससे उनके ड्रेस खराब हो जाते है और उस दिन की उनकी पढ़ाई बाधित हो जाती है। उक्त जल जमाव से जहाँ आवागमन प्रभावित हो रहा है वही लगातार जल जमाव बने रहने से जल जनित विमारियों के फैलने की भी आशंका बलवती वनी हुई है।उक्त समस्या से निजात के लिए ग्रामीणों ने अनेको वार लिखित व मौकिक गांव के जिम्मेदारों से लगायत जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन मामला सिफर ही रहा।ऐसे में सोमवार को ग्रामीणों के सब्र का वाध टूट गया और उन्होंने उक्त मार्ग पर धान की रोपाई करते हुए बिरोध जताया और जन प्रतिनिधियों से अतिशीघ्र उक्त समस्या से निजात की मांग की अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी।
उक्त बिरोध प्रदर्शन के दौरान ग्राम सभा के भाजपा पिपरा किसनमोर्चा के मण्डल अध्यक्ष वरुण राय,नीरज राय,अभिषेक राय,बुटन प्रसाद,रबुल अंसारी, असलम अंसारी,राजीव राय,संदीप राय,बंगराहो, शर्मायीन,सेठाइन, अनिल जायसवाल,अभय प्रसाद, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग विशुनपुरा