Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 22, 2021 | 3:53 PM
624
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विशुनपुरा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। विशुनपुरा विकास खण्ड के बहोरा रामनगर ग्राम सभा मे बीते पंचायती कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यो की जांच करने के लिए नामित अधिकारी के तय समय पर जांच करने न पहुचने से शिकायतकर्ता को मायूस होना पड़ा।
उक्त गांव निवासी अभय कुमार दीक्षित ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौप बीते पंचायती कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यो में भारी अनियमितता का आरोप लगाया था। मामले को सज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को मौके पर पहुच जांच के लिए निर्देशित किया। जिसके क्रम में 22 नवम्बर को दिन के 11 बजे जिला उद्यान अधिकारी को गांव पहुच जांच करना था। पर शिकायतकर्ता जांच टीम का इंतजार करता रहा परन्तु जांच टीम मौके पर नही पहुच सकी।
Topics: विशुनपुरा