Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 17, 2024 | 4:47 PM
1292
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। विशुनपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को दो किलो अवैध गांजा के साथ दबोचा है। बरामद गांजा का कीमत चालीस हजार रुपए के आसपास बताया जा रहा है।
एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध मादक,द्रव्य पदार्थों की बिक्री,परिवहन,निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा गगलवा पुल से चटगवा पुल की तरफ जाने वाले नहर की पटरी के पास से अभियुक्त सिकन्दर पटेल पुत्र बाबूराम पटेल निवासी विशुनपुर बरियापट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को 1.950 किग्रा0 अवैध गांजा (कीमत लगभग 40,000/- रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चले की प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान थाना विशुनपुरा,उप निरीक्षक चन्दन प्रजापति का0 अजय यादव ,का0 धर्मेन्द्र पटेल ,का0 प्रदीप सिंह की टीम क्षेत्र शांति बंदोबस्त भ्रमणशील थे की थाना क्षेत्र के उपरोक्त स्थान से इस सराहनीय कार्य में सफलता प्राप्त किया।
Topics: कुशीनगर पुलिस विशुनपुरा