Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 19, 2024 | 7:00 PM
585
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। विशुनपुरा बिकास खण्ड के खजुरिया ग्राम प्रधान ने शुक्रवार को दो निर्धन कन्याओं का विधिपूर्वक बिबाह करवाया। उक्त बैबहिक कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने उक्त जोड़ो के सफल गृहस्थ जीवन की कामना करते हुए तमाम उपहार भेंट किया।
ग्राम प्रधान मार्कण्डेय गुप्ता ने गांव के ही कोट माता स्थान परिसर में पंडित पुरोहितों के बैदिक मंत्रोच्चार के बीच दो निर्धन कन्याओं का बिबाह करवाया साथ ही उन्हें दैनिक उपयोग की बस्तुए भेंट करते हुए उनके सफल बैबहिक जीवन की कामना की।उक्त बैबहिक कार्यक्रम में सम्मलित हुए कुशीनगर सांसद विजय दुबे ने ग्राम प्रधान के इस सामाजिक कृत्य की प्रशंसा की एवं उक्त बिबहित जोड़ो को सफल गृहस्त जीवन हेतु आशीर्वचन दिए।
इस दौरान पडरौना विधायक मनीष जयसवाल,ब्लाक प्रमुख विन्ध्वासिनी श्रीवास्तव, नगरपालिका अध्यक्ष विनय जयसवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ नीलेश मिश्र,भाजपा नेता विश्वजीत राय,लल्लन जयसवाल, हरीश पांडेय, जैकी मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, हेमंत मिश्रा,आशुतोष मिश्रा, मुनीब गौतम, सुनन्द राय आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर समाचार विशुनपुरा