तुर्कपट्टी/कुशीनगर। शुक्रवार को तमकुही वन रेंज अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया करन पट्टी में पौधरोपण एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ।
अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर आयोजित गोष्ठी को सबतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अगर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु, जल और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना चाहते हैं तो हमें वनों के संरक्षण के प्रति गंभीर होना पड़ेगा। वन क्षेत्राधिकारी हरिकेश बहादुर नायक ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और वनों के महत्व को उजागर करने के लिए हर साल 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य वनों के संरक्षण और सतत विकास को बढ़ावा देना है। केंद्र प्रभारी डा. अशोक राय ने कहा कि जीवन के लिए ऑक्सीजन, भोजन, ईंधन समेत तमाम प्राकृतिक संसाधनों की जरूरत होती है जो हमें वनों से प्राप्त होता है।
ऐसे में वन का महत्व बहुत ज्यादा है। प्रगतिशील किसान पारसनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्र विकास की दिशा में इतने अग्रसर हैं कि वनों की कटाई बढ़ती जा रही है और जंगलों के स्थान पर ऊंची-ऊंची बिल्डिंग और सड़कों आदि ने ले ली है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…