Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 22, 2021 | 4:19 PM
1042
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन कर तैयार व उड़ान भरने से लेकर विकास की सौगात को सिर्फ एक ही दल को उसका श्रेय नही दिया जा सकता उक्त बातें बहुचर्चित तमकुहीराज अहिरौलीदान जर्जर मुख्य सड़क, छब्बीस किलो मीटर की निर्माण की मांग को लेकर लगभग साठ दिनों से आन्दोलन कर रहे युवा क्रांतिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मोहन ने कहा है कि मोदी व योगी की सरकार सिर्फ उद्धघाटन करके श्रेय लेना चाहती है जबकि इसका श्रेय किसी एक दल का नही होना चाहिए । मोहन तिवारी ने कहा है की पूर्व में रहे अन्य सरकारों के किये गये कार्यों के द्वारा 5 सितम्बर, 1995 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने हवाई पट्टी के जिर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया था। उसके अगले ही महीने कांग्रेस सरकार में तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री गुलाम नबी आजाद ने 10 अक्तूबर, 1995 को टर्मिनल का शिलान्यास किया। टर्मिनल बिल्डिंग तीन साल में बन कर तैयार भी हो गई थी और उसमे दो रडार लगे। साल 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वादा किया और मार्च 2010 को जमीन अधिग्रहण का अध्यादेश जारी किया लेकिन उसके बावजूद भी योजना सिरे नहीं चढ़ी। 2013 में सपा सरकार हवाई अड्डा के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित किया लेकिन सूबे की कानून व्यवस्था को कोई आगे नहीं आया। 2014 में वर्ष सपा सरकार ने 163 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया और मई, 2015 में जमीन एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया को दी गई थी पूर्व सपा सरकार के प्रयास ही रहे कि जिलाधिकारी ने जमीन अधिग्रहण किया था जब जाकर योगी सरकार में 5 मार्च 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। 10 अक्तूबर 2019 को प्रदेश सरकार ने इस एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथारिटी को हैंड ओवर किया गया। 24 जून, 2020 को केंद्रीय कैबिनेट ने इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित कर 22 फरवरी, 2021 को डीजीसीए लाइसेंस भी दे दिया,बीते सभी दल के सरकारों के प्रयासों से ही कुशीनगर में एयरपोर्ट देखने को मिला है जिसको लेकर बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया साथ ही साथ उनके द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और 12 अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात भी मिली है।
Topics: अहिरौली बाजार कसया तमकुहीराज