सिद्धार्थनगर। चोरी का सामान थाने से निकालकर बेचने के मामले में एसपी ने मोहाना थाना में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ थाने में ही चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
मोहाना थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व सामान चोरी होने का खुलासा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने चोरी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा था। बरामद सामान थाने में था। इस बीच बरामद सामान को थाने से निकालकर बेच दिया गया। मामला पुलिस कप्तान तक पहुंचा तो जांच कराई गई। जांच में दो पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाई गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल हरिराम और देश दीपक वर्मा को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही दोनों के खिलाफ मोहाना थाने में ही चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि थाने से सामान चोरी करके बेचने के मामले में पुलिसकर्मी हरिराम यादव और देश दीपक वर्मा की संलिप्तता पाई गई थी। इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की छानबीन चल रही है बाकी जो लोग भी संलिप्त होंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…
कुशीनगर। आप तस्वीर देखकर चौंक जाइए मत…! यह कोई मेट्रो ट्रेन नहीं, बल्कि 16…