कुशीनगर । अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा अपने मातहतों की कार्यों की नब्ज जांच करने की कोशिश किया जाता है,जिसमे जनपद के हर थानों के जागरूक लोगो से उनके थाना क्षेत्र से फीड बैक वोटिंग के माध्यम से लिया जाता है। जिस।क्रम में कराये गए पब्लिक अप्रूवल रेटिंग,सर्वेक्षण के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर पुलिस की कार्य प्रणाली (ट्विटर, डॉयरेक्ट पोल, पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन, आईजीआरएस0 एवं जनपद के समस्त थानों पर पंजीकृत अभियोगों (प्रथम सूचना रिपोर्ट/एनसीआर) के सम्बन्ध में कुल 18207 व्यक्तियों द्वारा अपना-अपना फीड बैक दिया गया।
कुशीनगर पुलिस के कार्यों का मूल्यांकन कराया गया जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करके थाना कप्तानगंज प्रथम स्थान प्राप्त किये, इसी प्रकार क्रमशः दूसरे स्थान पर थाना कोतवाली पडरौना, तीसरे स्थान पर खड्डा, 04. थाना चौराखास, 05. थाना रविन्द्रनगर धूस, 06. रामकोला, 07. तुर्कपट्टी, 08. हाटा, 09. विशुनपुरा , 10. हनुमानगंज, 11. सेवरही, 12. नेबुआ नौरंगिया, 13. अहिरौली बाजार, 14. जटहां बाजार, 15. तमकुहीराज, 16. पटहेरवा , 17. कुबेरस्थान , 18. तरयासुजान, 19. कसया, 20. बरवापट्टी 21. महिला थाना स्थान प्राप्त किये |
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…