Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 27, 2020 | 12:01 PM
840
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
आज कुशीनगर पुलिस ने यह किया•••••
जनपद में अपराध औऱ अपराधियो पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के दिशा निर्देश में जनपद के विभिन्न थानों में चलाए जा रहे अभियान में आज 27 अगस्त को कहा क्या हुआ पढिये!
थाना अहिरौली बाजार –
थाना अहिरौली बाजार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त संजय गुप्ता पुत्र खुबलाल गुप्ता साकिन कुसुम्हा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-132/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना सेवरही –
थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त बिन्देश्वरी पुत्र हरिकिशुन प्रसाद साकिन सुमही मोहन सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-175/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना हाटा-
थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त रामबहाल पुत्र रुक्खी साकिन डुमरी स्वागी पट्टी थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर व 01 नफर अभियुक्ता के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0- 242/2020,243/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पडरौना-
थाना को0 पडरौना पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्तों 01. अलीमाम कुरैसी पुत्र मोहरम 02. शाह आलम पुत्र अब्दुल हसन 03. अनवर पुत्र अब्दुल लतीफ 04. अब्दुल हसन पुत्र अब्दुल लतीफ निवासीगण बसहिया बनवीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के कब्जे से 01-01 अदद अवैध तमंचा व 01-01 अदद चाकू बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0- 308/2020,309/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 311/2020,312/2020 धारा 4/25 में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तरयासुजान-
थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त दिपक गुप्ता पुत्र परमा गुप्ता साकिन कोईन्दी बुजुर्ग थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के कब्जे से एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-340/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त दिपक गुप्ता का अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0स0 212/17 धारा 147/148/395/506 भादवि0
2- मु0अ0स0 697/17 धारा 147/323/452/506 भादवि0
3- मु0अ0स0 1014/15 धारा 354/452/504/506 भादवि0
4- मु0अ0स0 187/19 धारा 419/420/467/468/471/272 भादवि0 व 60/72 आबकारी अधिनियम
5- मु0अ0स0 303/19 धारा 419/420/467/468 भादवि0 व 60/72 आबकारी अधि0
6- मु0अ0स0 338/19 धारा 60/63 आबकारी अधि0
7- मु0अ0स0 384/19 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 व 60 आबकारी अधि0
8- मु0अ0स0 543/19 धारा 60/63/72 आ0 अधि0
9- मु0अ0स0 57/19 धारा 60बी आ0अधि0 व 272 भादवि0
10- मु0अ0स0 67/19 धारा 60बी आ0अधि0 व 272 भादवि0
वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी-(कुल-07)
थाना पटहेरवा-
थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त फरीद अहमद पुत्र स्व0 सुकुरुल्लाह साकिन करमैनी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0- 282/2020 धारा- 323/504/324/506/354 ख भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तरयासुजान-
थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्तों 01.अनवर मिस्कार पुत्र मीर हसन 02.इरशाद अंसारी पुत्र उमर अंसारी निवासीगण लतवामुरलीधर थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर 03.चुन्नी यादव पुत्र स्व0 जगदेव यादव साकिन परसा उर्फ सिरसिया एहतमाली थाना सेवरही जिला कुशीनगर को अन्तर्गत क्रमशः मु0अ0सं0-478/2020 धारा 147/148/186/353/307/336/504/506 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट ,618/2020 धारा 419/420/467/468/471 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना पटहेरवा-
थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त शमशुल होदा पुत्र हदीश सा0 पिपरा कनक थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0-285/2020 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना को0 पडरौना-
थाना को0 पडरौना पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त अरविन्द कुमार यादव पुत्र रमाशंकर यादव सा0 मलौली थाना उरूवा बाजार जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0-338/18 धारा 366, 328, 379, 506 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना कप्तानगंज-
थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 01 बालअपचारी अभियुक्त को मु0अ0सं0-271/2020 धारा 323/504/304/188 भादवि के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 25 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हुई।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस तरयासुजान पड़रौना