कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील के क्षेत्र आयुर्वेदिक चिकित्सालय ग्राम परतावल में कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राज कौशल कुमार जो इस समय अपने सहयोगी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ डटकर कोरोना संकट से बचाने में जी जान से लगे हुए हैं उन्होंने बताया कि चिकित्सालय प्रतिदिन आयुष विभाग द्वारा आपूर्ति किए गए आयुष 64 संशमन बटी,आयुष काढ़ा,अणुतेल,अगस्त हरितकी रसायन प्रचुर मात्रा में वितरण किया जा रहा है जिससे लोगों को काफी लाभ पहुंच रहा है डॉक्टर राज कौशल एवं फार्मासिस्ट श्री जयप्रकाश सिंह ने बताया कि संयुक्त रुप से प्रतिदिन रोगियों को इस महामारी से बचाने हेतु उक्त दबाएं दिया जा रहा है। और वही डॉक्टर जय प्रकाश सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मास्क और 2 गज की दूरी बनाए रखें और ज्यादा से ज्यादा व्यायाम करें अगर किसी को कोई भी दिक्कत होती है तो हम 24 घंटे हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं आप हमारे फोन नंबर से भी संपर्क कर सकते हैं मो0 9415822831उन्होंने बताया कि कोरोना के पहले फेज में उक्त्त औषधीयो के सेवन से लोगो को संक्रमण से बचाया गया था तथा इस वर्ष भी कोरोना की दूसरी लहर में भी लोगो को बचाने का कार्य चल रहा है डॉ0 राजकौशल ने बताया कि आक्सीजन स्तर को बढ़ाने के लिए अजवाइन तथा कपूरत्र त्र की पोटली बनाकर अपने पास रखे और उसे सूंघते रहे ,गर्म पानी मे हल्दी,अजवाइन,सेना नमक डालकर सुबह व रात में भाफ ले । इसी तरह गर्म पानी मे हल्दी व सेना नमक डाल कर सुबह और रात में गलाला करे,रात में दूध में आधी चम्म्च हल्दी डाल कर पिये।उन्होने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज अवश्य लगवाये। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परतावल कुशीनगर के चिकित्सा अधिकारी फार्मासिस्ट एवं समस्त स्टाफ अपने क्षेत्र के गांव गांव जाकर कोरोना संबंधित मरीजों को आयुष संबंधी दवाएं वितरित कर रहे है जिससे काफी लोग लाभान्वित हो रहे है। उपस्थित स्टाफ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजकौशल कुमार,फ़ार्मेसिस्ट श्री जय प्रकाश सिंह,कलावती देवी,श्री अविनाश कुमार यादव लोग उपस्थित रहे
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…
सुकरौली कुशीनगर: मंगलवार को अपरान्ह अपनी मां के साथ इलाज कराने गोरखपुर जाने के…