Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 20, 2021 | 4:14 PM
1319
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । स्थानीय जे पी इण्टर कालेज में प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित तहसील स्तरीय कार्यक्रम में माननीयों ने उपलब्धियां गिनाई।
मुख्य अतिथि सांसद विजय दुबे ने कहा भाजपा ने चार साल अपने पूरे कर लिए है पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो ऐतिहासिक विकास किया वह विश्व में एक मिशाल है ।
उत्तर प्रदेश विकास प्रदेश के नाम से जाना जा रहा है चारो तरफ विकास की गंगा बह रही है ।
इसको देख कर विपक्षी घबरा गये है।
विशिष्ट अतिथि गो सेवा आयोग उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने करोडों की लागत से बने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व विकास कार्यो के पुस्तक का विमोचन कर योगी सरकार की योजनाओं का बखान किया।
मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग उपाध्यक्ष ने कहाकि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए आयुष्मान भारत योजना की सौगात दी। इससे पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिली, देश से जापानी इंसेफ्लाइटिस बीमारी को समाप्त करने में भी सफलता मिली है।
वहीं भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष संतराज यादव ने कहा कि भाजपा के बढ़ते जनाधार से विपक्षी हताश हो गये है।
पूर्ववर्ती सरकार में एक सप्ताह दिन व एक सप्ताह रात में बिजली नसीब होती थी।योगी सरकार में लोगों को भरपूर बिजली मिल रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष विनय प्रसाद गोंड ने कहाकि सड़कों का जाल बिछाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के पिछड़ेपन को दूर किया।
पुर्व विधायक मदन गोविंद राव ने कहा कि योगी सरकार ने नोएडा में फिल्म सिटी की स्थापना कर निवेश व रोजगार के अवसर प्रदेश वासियों को दिए हैं।
पुर्व विधायक दीपलाल भारती ने कहाकि उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास व पीएम किसान सम्मान निधि योजना से गरीबों व किसानों को लाभ मिला है। कार्यक्रम को जिला महामंत्री एडवोकेट रामगोपाल गुप्ता रामप्रताप सिंह शिवशंकर अग्रहरी प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह शेषमणि गौड अरूण सिंह हरेराम गुप्त संजय सिंह ब्रम्हा शंकर चौधरी अनिल पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के बीच में कप्तानगंज नगर पंचायत रामकोला नगर पंचायत, रामकोला व कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ,गन्ना विभाग,आंगनबाडी विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए गये थे।जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथि ने किया।
इस दौरान एसडीएम देशदीपक सिंह प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद विजय खेतान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.एस के गुप्ता योगेन्द्र सिंह मुकेश सिंह विनोद खेतान विजय कनौजिया विरेन्द्र पाण्डेय मारकण्डेय पाण्डेय विनोद गोविंद राव राजेश साहनी आशुतोष आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: Uttar Pradesh Government कप्तानगंज