Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 7, 2021 | 6:17 PM
797
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
न्यूज अड्डा के लिये कप्तानगंज से फणीन्द्र कुमार पाण्डेय
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे आता आशा व एनम का होम्योपैथ को लेकर चार दिवसीय प्रशिक्षण अव्यवस्था और व्यवस्था के बीच गुरूवार को संपन्न हुआ।प्रशिक्षण के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ।
प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र के आशा व एएनएम को होम्योपैथ से डायबिटीज के इलाज के प्रति जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिस की धज्जियां उड़ाते हुए कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इसमें मेवाती देबी सोनम रीमा शीला आदि आशा व एनम का आरोप था कि ना समय से भोजन दिया गया ना समय से नाश्ता साथ ही डॉक्टरों द्वारा डायबिटीज के बारे में जानकारी भी पूर्ण रूप से नहीं दी गई ।और प्रशिक्षण पुरा कर दिया गया।प्रशिक्षण में केवल हम लोगों को आना और जाना ही रहा।
विदित हो कि कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में श्री ट्रान लिमिटेड कंपनी की तरफ से आशा व एएनएम को दो शिफ्ट में 4 दिन तक डायबिटीज से बचाव के लिए प्रशिक्षण देना था जिसमें प्रतेयक आशा व एनम को भोजन नाश्ता और ₹500 भत्ता देना था मगर यहां ना आशा को डायबिटीज के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया ना ही उनको मिलने वाली सुविधाओं को दिया गया। इस पर आरोप लगाते हुए आशा व कार्यकत्रियों ने पुनः प्रशिक्षण कराने की मांग की है।इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके गुप्ता ने कहा कि डाक्टर प्रशिक्षण के लिए तो आए थे लेकिन आशा और एनम को क्या सुविधा देनी है इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है।
Topics: कप्तानगंज सरकारी योजना