Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 14, 2021 | 3:15 PM
974
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फणीन्द्र पाण्डेय/न्यूज़ अड्डा
कप्तानगंज/कुशीनगर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 15 जनवरी दिन शुक्रवार से आयुष्मान मित्र के द्धारा नि:शुल्क गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राहक सेवा केन्द्रों पर रू 30 रूपये देकर गोल्ड कार्ड वनवा सकते है।
उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा० एस के गुप्ता ने बताया कि इस योजना में पात्र लाभार्थियों की सूची सभी ग्राम सभा के ग्राम रोजगार सेवक,सफाई कर्मी, कोटेदार,आशा,शिक्षक को उपलब्ध करा दी गयी है। श्री गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी द्धारा अधिक से अधिक कार्ड बनवाने के लिए रोस्टर बनाया गया। जिसके अनुसार सोमवार को रोजगार सेवक मंगलवार को सफाई कर्मचारी बुद्धवार को कोटेदार वृहस्पतिवार को शिक्ष शुक्रवार को आशा द्धारा गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए नजदीक ग्राहक सेवा केन्द्र या सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र पर लाभार्थियों को लेकर आए और इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को पांच लाख रूपये तक नि:शुल्क ईलाज किया जायेगा।
Topics: कप्तानगंज सरकारी योजना