अनिल तिवारी/न्यूज़ अड्डा
कसया/कुशीनगर । जीवन में बिदाई का बेला बहुत ही दुखदायी होता है इस छड को कभी भूलाया नहीं जा सकता है और उनके किये गए अच्छे कार्यों का अनुशरण हमेशा याद रहता है
उक्त बातें बुधवार को हाटा बिकास खण्ड के जूनियर हाईस्कूल अहिरौली राजा के प्रागड मे जनपद से स्थानांतरित हो कर जा रहे शिक्षकों का बिदाई व सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुधीर राव ने कहीं उन्होंने कहा कि शिक्षक के गुडो को हम सभी को अनुसरण कर के उनके अच्छे गुडो को अपने जीवन में उतारना चाहिए बिशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बिजय कुमार शुक्ला ने कहा कि स्थनात्ररण एक सदक प्रक्रिया है नौकरी में हम सभी का एक जगह से दूसरे जगह जाना पड़ता हैं लेकिन शिक्षक अपने गुडो को सबके बीच छोड़ कर जाते है जिसको लोग हमेशा याद करते है और याद किए जाते रहतें है एआरपी दयानंद धर दूबे समाजसेवी साहिल अहमद जहांगीर खान रामअश्रय सचिव शिक्षिका रागनी पाडेय आदि ने भी अपना अपना बिचार रखा कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिता राय व सचालन बिपिन सिंह ने किया आये सभी अतिथियों का आभार आयोजक मुरली मनोहर व धीरज मिश्रा ने जताया इस दौरान विनय आनंद, महमूद, नीरजा मिश्रा,नीलम, बीभा,ममता, प्रतिभा तिवारी
मुरली मनोहर, धीरज मिश्रा अनील तिवारी, सुमित राय, बिपिन सिंह ,रितेश सिंह, प्रविन राव,मुमताज, नसीरुद्दीन, दीनानाथ,,रागिनी पांडेय, पद्ममावती, तृप्ति सिंह कमलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…