Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 23, 2021 | 3:32 PM
780
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | प्रभारी/जिला सैनिक कलयाण एवं पुनवार्स अधिकारी/ अपर उप जिलाधिकारी कोमल यादव ने बताया कि जनपद के समस्त पूर्व सैनिकों/विधाओं/आश्रितों से अपेक्षा की है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में आयोजनागत मद की योजनाओं के अन्तर्गत शहीद सैनिक/भूतपुर्व सैनिक आश्रितों को निःशुल्क एस0एस0बी0 प्रशिक्षण जनपद लखनऊ एवं आगरा में कराया जाना है।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण हेतु इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों यथाशिघ्र भूतपूर्व सैनिक/विधवा डिस्चार्ज बुक व पहचान पत्र एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र लाकर अपना पंजीकरण 25 जनवरी, 2021 तक जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय, कुशीनगर में करा ले। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
Topics: सरकारी योजना