Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Nov 6, 2021 | 4:44 PM
659
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली/कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना अंतर्गत ग्राम सभा खोठ्ठा के चौराहे पर स्थित मेडिकल की दुकान में छत के रास्ते प्रवेश कर अज्ञात चोरों द्वारा सेफ में रखे नकदी उड़ा ले गये। सुबह दुकान खोलने पर भवन स्वामी को घटना की जानकारी हुई।
घटना शुक्रवार की रात की है जब अशोक कुमार यादव चौराहे पर स्थित अपने मकान में मेडिकल स्टोर का ताला बंद कर गांव के घर पर सोने चले गए मकान में अपने पिता स्व0 भागीरथी यादव के ब्रह्मभोज के लिए रखे नकदी के पैसे चोरों ने बाहर से दीवाल के रास्ते चढ़ कर फाटक तोड़ कर ले गए ।साथ ही लगे हाथ गांव पर स्थित अमृत गोड़ पुत्र बेचई गोड़ के खाली मकान को निशाना बनाकर उसमें रखे 20 हजार नकदी सहित अन्य कीमती सामान उठा ले गए।
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष विवेकानंद यादव का कहना है कि तहरीर मिली है, कार्यवाही जारी है।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस