Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 10, 2020 | 1:13 PM
722
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Bihar में वोटों की गिनती बहुत धीमी, 80 फीसदी वोट गिने जाने बाकी है, अभी तक सिर्फ 20 प्रतिशत वोटो की गिनती हुई है, रात तक आ सकते है परिणाम। ||
लगभग 4 करोड़ 10 लाख वोट पड़े हैं इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जिसमें बस अबतक 80 लाख वोटो की ही गिनती हो पाई है!
रूझानों में अबतक NDA+ 129 सीटों पर आगे चल रही है जबकि महागठबंधन 103 सीटों पर आगे चल रहीं है, वही अन्य के हाथों में अबतक 11 सीट आए है.
बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी उभर कर आई है. बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही हैं.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग