खड्डा/कुशीनगर। खड्डा ब्लॉक सभागार में पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव में रंजन कुमार साहनी दूसरी बार अध्यक्ष जबकि हेमंत कुमार गौड महामंत्री चुने गये। चुनाव बाद परिणाम आने पर प्रत्याशियों को कर्मचारियों ने फूल मालाओं से लाद दिया। संघ के ब्लाक अध्यक्ष ने संघ हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया है।
सफाई कर्मचारियों ने ब्लॉक सभागार में मीटिंग आयोजित की। सहमति न होने की दशा में चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें दो प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की। मतगणना में कुल पड़े मत में रंजन कुमार साहनी को 55 मत व दूसरे स्थान पर रहे सुबाष चौधरी को 42 मत ही प्राप्त हुए। इसी प्रकार महामंत्री पद के दो उम्मीदवारों में हेमंत कुमार गौड को 52 मत व सुरेन्द्र चौधरी को 44 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए निर्वाचन में दीनानाथ को 56 मत तो आनंद कुमार को 39 मत प्राप्त हुए। चुनाव अधिकारी संघ के जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर जोशी व रामजी प्रसाद की देखरेख में हुई मतगणना में अध्यक्ष रंजन कुमार साहनी, महामंत्री हेमन्त कुमार गौड़ तो कोषाध्यक्ष आनंद कुमार को विजयी घोषित किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला के पदाधिकारियों ने शुभकामना दी है। जीत के बाद संघ के सदस्यों ने अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष को फूलमाला पहनाकर उन्हें शुभकामना व बधाई दी है। इस अवसर पर सुनिल कुमार पाण्डेय, नागेन्द्र गुप्ता, भवन गुप्ता, प्रेमलाल शर्मा, रमेश चौधरी, रामचंद्र प्रसाद, शम्भू चौहान, राजकुमार गोड़, प्रभुनाथ यादव, लालजी साहनी, रामजी प्रसाद, ब्यास प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…