Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 7, 2021 | 12:28 PM
1245
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
भोजपुरी गानों की धूम बढ़ती जा रही है। वहीं जब बात खेसारी लाल की हो तो फैंस नए के साथ-साथ पुराने गाने भी सुनना पसंद करते हैं। वहीं अब खेसारी लाल का गाना ‘दुई रुपया’ के हिट होने के बाद इस गाने का दूसरा पार्ट भी अब रिलीज हो चुका है। ये गाना दर्शकों का फेवरेट गाना बन चुका है। इस गाने के बोल ‘ले ले दुई रुपया’ गाना रिलीज होने के बाद इस गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है। इस गाने के हिट होने का अंदाजा कि गाने को कुछ ही घंटों में 653,202 लाख व्यूज मिल चुके हैं और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है.
इस गाने में भी खेसारी अपने अलग अंदाज और जबरदस्त डांस से यूजर्स को एंटरटेन कर रहे हैं. फैंस को उनकी स्टाइल बाकी भोजपुरिया सुपरस्टार्स से अलग लगती है. पहले ही दिन गाने ने लाखों दर्शकों का प्यार बटोर लिया और इस स्पीड से लग रहा है कि गाना जल्द ही एक मिलियन के आंकड़े को पार कर लेगा. इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं। वहीं इस गाने में म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है।
हाल ही में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) की ‘हिट मशीन’ कहे जाने वाले खेसारी और काजल राघवनी (Kajal Raghwani) का गाना ‘पायल के बाज’ (Payal Ke Baaz) रिलीज हुआ है. गाने को आते ही फैंस ने वायरल कर दिया. दर्शकों को ये जोड़ी काफी पसंद आती है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में और वीडियो दिए हैं. इस गाने में दोनों के बीच के प्यार को बेहद खूबसूरती से दर्शाया है.